PAK Vs ENG: सीरीज को बराबर करने उतरेगी इंग्लैंड की टीम, लाहौर में खेला जायेगा छठा मुकाबला

PAK Vs ENG: सीरीज को बराबर करने उतरेगी इंग्लैंड की टीम, लाहौर में खेला जायेगा छठा मुकाबला

आज पाकिस्तान (Pakistan) और इंग्लैंड (England) के बीच 7 मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज (T-20 International Series) का छठा मुकाबला आज खेला जाएगा। बाबर आज़म (Babar Azam) की कप्तानी वाली टीम पाकिस्तान और मोईन अली (Moeen Ali) की कप्तानी वाली टीम इंग्लैंड लाहौर (Lahore) के गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium) में आमने-सामने होगी। पिछले दो मैच लगातार जीतने के बाद पाकिस्तान सीरीज में 3-2 से आगे है। टॉस जीतकर टीमें पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 180 से ऊपर के स्कोर पर नजर रखनी होगी। एक तरफ पाकिस्तान इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा करने के इरादे से मैदान में उतरेगी, वहीं इंग्लैंड टीम की भी यहीं कोशिश रहेगी कि पाकिस्तान को हराकर सीरीज में बराबरी कर सके। इस समय पाकिस्तान और इंग्लैंड दोनों ही टीमों के खिलाडी चोट से जूझ रहे है। 

पाकिस्तान कि प्लयिन्ग 11: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली,मोहम्मद नवाज, शादाब खान, आमिर जमाल, हैरिस रउफ/ मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद वसीम।  

इंग्लैंड की प्लेइंग 11: मोईन अली (कप्तान), एलेक्स हेल्स, डेविड मलान, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, सैम कर्रन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड/ लियाम डाउसन, डेविड विली, आदिल रशीद।

हेमलता बिष्ट